Bettiah : बेतिया के पश्चिम चंपारण से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. जिले के भंगहा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद में पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता तेल डाल दिया, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया.
जानकारी के अनुसार, भीम दास (28 वर्ष), पिता भुरा दास, भंगहा बाजार में होटल चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है. दोनों बाप बेटे दुकान चलाते थे. बाप बेटे में किसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था, जो आज इतना बढ़ गया कि पिता ने गुस्से में आकर खौलता तेल भीम दास के ऊपर डाल दिया.
अचानक हुई इस घटना से भीम को संभलने का मौका नहीं मिला. तेल गिरते वह चीखने चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और उसे आनन-फानन में असप्ताल पहुंचाया गया.
इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई. भीम दास को बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वह गंभीर रूप से झुलस गया है. डाक्टरों की कड़ी निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना से परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं. गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोग घायल युवक का इलाज करवा रहे हैं. लोगों ने आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठाई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment