Search

सावधान...ये है पंचशील नगर, मुख्य सड़क बना गया है खतरनाक नाला

Ranchi : पंचशील नगर स्थित एनएच-75 की मुख्य सड़क बीते दो दिनों की मूसलधार बारिश के बाद पूरी तरह जलमग्न हो गई और तालाब में तब्दील हो गई. घुटनों तक भरे पानी ने सड़क के दोनों छोर से आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया. बारिश थम जाने के बाद भी रोड नंबर-3 में पानी का तेज बहाव जारी है, जिसे स्थानीय लोग अब 'खतरनाक नाला' कहने लगे हैं.

 

सड़क नहीं, जलसड़क


लगातार हो रही बारिश से पंचशील नगर की मुख्य सड़क पर लगभग सौ मीटर तक पानी भर गया. पानी की निकासी के लिए बनी नाली नाकाफी साबित हुई, जिससे गंदा नाली का पानी सड़क और घरों में घुस गया. स्थिति ऐसी रही कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया.

 

प्रशासन हरकत में, नक्शा लेकर पहुंचे अधिकारी

Uploaded Image


स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को जिला प्रशासन सक्रिय हुआ. हेहल अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया. अमीन को बुलाकर नक्शे के आधार पर स्थल की मापी कराई गई. हालांकि निवासियों का कहना है कि यह केवल औपचारिकता है, क्योंकि पिछले 20-25 वर्षों से समस्या जस की तस बनी हुई है और कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया.

 

रोड नंबर-3 बना 'खतरनाक नाला'


स्थानीय निवासियों ने बताया कि रोड नंबर-1, 2 और 3 से होकर नाली का पानी बहता है, लेकिन रोड नंबर-3 की हालत सबसे बदतर है. यहां तक कि अब 'खतरनाक नाला' लिखे चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं. इसके बावजूद नगर निगम की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

 

नाली पर अतिक्रमण, पानी का बहाव बाधित


निवासियों के अनुसार, पंडरा कृषि बाजार का बारिश का सारा पानी भी इसी क्षेत्र से होकर बहता है. नाली पर अवैध निर्माण कर लिए गए हैं, जिससे पानी का प्रवाह रुक गया है. हल्की बारिश में भी सड़क जलमग्न हो जाती है. पिस्का मोड़ से रातू की ओर जाने वाले दो और चार पहिया वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 

पांच फीट की जरूरत, तीन फीट में बना दिया नाला


स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की आबादी लगभग 10-15 हजार है, ऐसे में पांच फीट चौड़ा नाला ज़रूरी था, लेकिन नगर निगम ने केवल तीन फीट चौड़ा नाला बनाकर काम चला दिया. इसके अलावा, सड़कों के बीचों-बीच सिवरेज लाइन डाल दी गई है, जिससे जल निकासी और भी बाधित हो रही है. नतीजतन, बारिश का पानी कांके डैम तक नहीं पहुंच पाता, क्योंकि बीच का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp