Search

राजस्थानी संस्कृति की झलक के साथ भादो बदी महोत्सव सम्पन्न

501 सुहागिन महिलाओं ने किया मंगल पाठ 
चतुर्थदर्शी जागरण प्रस्तुत हुआ


Ranchi : रातु रोड स्थित सती मंदिर में दो दिवसीय भादो बदी अमावस्या महोत्सव शनिवार को सम्पन्न हुई. इस अवसर पर 501 सुहागिन महिलाओं द्वारा राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा में मंगल पाठ किया गया.

 

आशीष जालान की देख रेख में श्री हरि सत्संग समिति द्वारा भावपूर्ण सुंदरकांड प्रस्तुत की गई. शाम 5 बजे भजन गायकों ने मधुर भक्ति गीत प्रस्तुत किए. इससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में तब्दील हो गया. शाम में दीपक गोयनका के संचालन में 13 सुहागिन महिलाओं द्वारा दादी जी को मेहंदी लगाकर मेहंदी उत्सव मनाया गया.

 

श्री राणी सती मंडल के द्वारा चतुर्दशी जागरण प्रस्तुत किया गया. श्री राणी सती मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री रामअवतार नारसरिया एवं मंत्री मनोज जालान ने बताया कि महोत्सव में दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया. मंगल आरती की गई. पूजा-अर्चना हुई.

 

इसके बाद दादी जी को छप्पन भोग एवं सवामणि भोग अर्पित किया गया. विमल झुनझुनवाला की देखरेख में भव्य अलौकिक झांकी का निर्माण हुआ. दक्षिण भारत के मंदिर का प्रारूप दर्शाया गया. दादी जी को विराजा गया. 81 सुहागिन महिलाओं के द्वारा पारंपरिक राजस्थानी वेशभूषा में श्री दादी जी की महाआरती की गई.

 

मौके पर श्री राणी सती मंदिर कमेटी के न्यासी किशन लाल नारसरिया, रतनलाल जालान, भानु प्रकाश जालान, नारायण जालान, सतीश तुलस्यान, उपाध्यक्ष गजानंद अग्रवाल, उपमंत्री अमर पोद्दार, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश छापड़िया, सह कोषाध्यक्ष अक्षय हरलालका, श्रवण जालान, विकास अग्रवाल, यश सुरेका, पवन लोहिया, अमर चौधरी, शिवम सर्राफ, किशोरी पोद्दार, दिनेश टेकरीवाल, प्रदीप लोहिया, लोकेश जालान, संदीप कुमार, दिनेश अग्रवाल, संतोष मोदी समेत अन्य शामिल थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp