Search

भागलपुर :  दुपट्टा खींचने पर बवाल, बारात में जमकर चले लाठी-डंडे

Bhagalpur : जिले के ईशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां छोटी सी बात पर बारात में जमकर मारपीट हुई. यह घटना रविवार देर शाम झारखंड के एक गांव के लिए निकली बारात के दौरान घटी. 

 

बारात में हुई लड़ाई


जानकारी  के अनुसार, बारात मंदिर में प्रणाम करने के लिए प्रवेश कर रही थी, तभी गांव के ही दूसरे टोला के एक युवक ने बारात में शामिल एक लड़की का दुपट्टा खींच लिया. जब लड़की और बाराती विरोध किए, तो आरोपी ने नाबालिग लड़की को धक्का देकर गिरा दिया.

 

इस पर आरोपी युवक के परिवार की महिलाएं भी बारातियों पर टूट पड़ीं. उसके बाद टोला के अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर बारातियों पर हमला करने लगे. मारपीट में कई लोग घायल हुए और बारात में अफरा-तफरी मच गई.

 

पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू


घटना की सूचना ईशीपुर थाना प्रभारी विकास कुमार और इंस्पेक्टर अरुण कुमार को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.दूल्हे के पिता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसमें 8 नामजद और लगभग 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

 

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि मारपीट के दौरान बाराती गाड़ी छोड़कर भाग गए और दूल्हे की गाड़ी में रखे जेवर चोरी कर लिए.दूल्हे ने बताया कि उनके भाई का चांदी का ब्रेसलेट और सिकड़ी तथा बारात में शामिल लड़की की गले की चेन चोरी हो गई. पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

 

ग्रामीण और प्रशासन की प्रतिक्रिया


स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शादी समारोहों में सुरक्षा और अनुशासन की कमी को उजागर करती हैं. पुलिस और प्रशासन ने चेतावनी दी है कि हिंसा या विवाद में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp