Bhagalpur: जिले के नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के मैदान में बीते दिन एक ही स्थान पर 127 कौओं की संदिग्ध हालात में मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया. कुछ युवा मैदान में क्रिकेट खेलने पहुंचे तो अजीब मंजर देखा, मैदान परिसर में कई कौवों के मृत शरीर बिखरे पड़े है. जबकि कुछ कौएं तड़पते हुए और बेहोशी की हालत में है.
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग के अधिकारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी मृत कौओं को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, कुछ जीवित कौओं को सुरक्षित कर सुंदरवन, भागलपुर भेजा, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वन अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया ठंड के कारण मौत की आशंका जताई है. लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम और लैब रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment