Bhagalpur : जिले के नाथनगर प्रखंड अंतर्गत नूरपुर पंचायत के हरिजन टोला में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां स्थित सामुदायिक चौपाल का जर्जर भवन अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे एक ही परिवार के चार सदस्य मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के समय महिला अपने बच्चों के साथ चौपाल की छत पर गोबर के उपले बना रही थी. इसी दौरान भवन की छत ढह गई और सभी नीचे मलबे में दब गए. हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई.
ग्रामीणों की तत्परता से मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान नूरपुर हरिजन टोला निवासी किशन दास की पत्नी प्रेमलता देवी, उनकी दो बेटियां 12 वर्षीय फूल कुमारी और 8 वर्षीय मुन्नी कुमारी तथा 2 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने जर्जर सरकारी भवनों की अनदेखी पर नाराजगी जताई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment