- रांची पुलिस खंगाल रही 5000 मोबाइल नंबर व 2000 CCTV फुटेज
Ranchi : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए दो मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका की तलाश जोरों पर है. पुलिस प्रशासन बच्चों को खोजने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. इस बीच रांची पुलिस ने बच्चों का पता बताने वाले को मिलने वाले इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया है. सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
पुलिस की जांच का दायरा बढ़ा
बता दें कि 2 जनवरी को धुर्वा के मल्हार कोचा इलाके से लापता दोनों बच्चें लापता हो गए थे. जिसके बाद से रांची पुलिस हाई-अलर्ट पर है. रांची ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. पुलिस 5000 से अधिक मोबाइल नंबरों और लगभग 2000 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है.
शीर्ष अधिकारी धुर्वा थाना में कर रहे कैंप
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची जिले के सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी के साथ-साथ शहर के सभी थानों के इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी धुर्वा थाना में कैंप कर रहे हैं, ताकि बच्चों की जल्द से जल्द सकुशल वापसी हो सके.
हजारों मोबाइल नंबरों की छानबीन
बता दें कि जिस दिन दोनों बच्चे लापता हुए थे, उस दिन इलाके में साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, जिसके चलते क्षेत्र में लोगों की आवाजाही सामान्य से अधिक थी और बड़ी संख्या में मोबाइल फोन भी सक्रिय थे. पुलिस द्वारा 'कॉल डंप' निकाले जाने पर हजारों मोबाइल नंबर एक्टिव पाए गए, जिनकी बड़े पैमाने पर छानबीन की जा रही है.
सीआईडी एडीजी ने लिखा पत्र, ह्यू एंड क्राई नोटिस जारी
रांची से लापता दोनों मासूम भाई–बहन की बरामदगी के लिए झारखंड सीआईडी ने देशभर की पुलिस से मदद मांगी है. सीआईडी, रांची के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मनोज कौशिक देशभर के डीजीपी, पुलिस आयुक्त और आईजी को ह्यू एंड क्राई (पुलिस द्वारा जारी एक सार्वजनिक सूचना है, जिसमें किसी वांछित अपराधी या गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जानकारी मांगी जाती है, ताकि जनता की मदद से उसे पकड़ा जा सके) नोटिस भेजा है.
पत्र में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के थानों, आउट पोस्ट और बीट हाउसों में दोनों बच्चों की जानकारी प्रसारित कर पूछताछ कराने को कहा गया है. पत्र में यह भी बताया गया है कि यह मामला धुर्वा (रांची) थाना क्षेत्र का है, यहां धुर्वा थाना कांड संख्या 01/2026 दिनांक 03/01/2026 दर्ज की गई है. केस, भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत दर्ज हुआ है और जांच की निगरानी सीआईडी कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment