- इलाके में हड़कंप
Dhanbad : धनबाद के चर्चित इलाके वासेपुर में गैंगस्टर प्रिंस खान के गिरोह पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सोमवार की सुबह एक बड़ा छापेमारी अभियान शुरू किया. सुबह करीब पांच-छह बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें लगभग 20 टीमों में संगठित किया गया है. पुलिस की टीमों ने वासेपुर के 15 अलग-अलग मोहल्लों में एक साथ दबिश दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
अत्याधुनिक हथियारों की आने के इनपुट पर कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, यह बड़ा ऑपरेशन गैंगस्टर प्रिंस खान से जुड़े शूटरों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों की खरीद-फरोख्त की पुख्ता सूचना के बाद किया जा रहा है. पुलिस को विशेष रूप से यह जानकारी मिली थी कि वासेपुर में AK-56 और AK-47 जैसे घातक राइफलों की आमद हुई है.
इसके अलावा, बाहर से शूटरों के इलाके में आने की खबर भी थी. इसी इनपुट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य इन हथियारों को जब्त करना और गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करना है.
इन प्रमुख क्षेत्रों में चल रही सघन तलाशी
पुलिस की टीम निषाद नगर, मिल्लत कॉलोनी, कबड्डी पट्टी, नीचे बाजार, करीमगंज-मारूफगंज, कमर मखदूमी रोड, गुलजारबाग, जोनल ट्रेनिंग स्कूल क्षेत्र, शमशेर नगर, और रहमतगंज सहित कई अन्य संवेदनशील मोहल्लों में छापेमारी कर रही है. पुलिस की टीमें संदिग्ध घरों, ठिकानों और अपराधियों के आवागमन के संभावित रास्तों पर कड़ी निगरानी रखते हुए सघन जांच कर रही है.
दुबई से चल रहा है रंगदारी का नेटवर्क
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस खान गैंग की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण यह कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में गैंग के एक बड़े सदस्य ने धनबाद के एक कोयला व्यवसायी से रंगदारी मांगी थी.
प्रिंस खान, जो कथित तौर पर दुबई से अपना गिरोह चला रहा है, चतरा, पलामू, रांची और जमशेदपुर के बड़े कारोबारियों से भी सक्रिय रूप से रंगदारी मांगने में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया है कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों को पकड़ना, अवैध हथियारों को जब्त करना और प्रिंस खान के आपराधिक नेटवर्क की जड़ों को पूरी तरह से तोड़ना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment