Garhwa : जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के बेलचम्पा गांव के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो को अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद तेज रफ्तार से चल रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित एक मकान में जा घुसी.
हादसा इतना भयावह था कि स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गनीमत रही कि जिस घर में अनियंत्रित स्कॉर्पियो घुसी, उसमें मौजूद लोग बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों के अनुसार, स्कॉर्पियो की गति सौ किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक थी, जो दुर्घटना की भयावहता का एक मुख्य कारण हो सकता है.

मरने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे
मरने वाले सभी चारों लोग आपस में रिश्तेदार थे और पलामू जिले के रहने वाले थे. मृतकों में से दो पाण्डु थाना क्षेत्र और दो विश्रामपुर थाना क्षेत्र के भंडार गांव के निवासी थे. सभी उत्तर प्रदेश बॉर्डर के बिलासपुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment