Bhagalpur : झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भागलपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरदार पटेल की दूरदृष्टि, राष्ट्र के प्रति समर्पण और सुशासन का उनका दृष्टिकोण आज भी भारत के विकास का मार्गदर्शक है. उन्होंने देश की एकता और अखंडता के प्रति सरदार पटेल के योगदान को नमन किया.
प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के बाद मंत्री ने स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवा साथियों से संवाद करते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि देश और समाज के निर्माण में जनता की भागीदारी ही सबसे बड़ी शक्ति है. ऐसे अवसर हमें अपने कर्तव्यों और संकल्पों को दोहराने का अवसर देते हैं.
इसके पश्चात श्रीमती सिंह भागलपुर सिविल कोर्ट पहुंचीं, जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से भेंट कर न्याय, पारदर्शिता और नागरिक अधिकारों के संरक्षण पर सार्थक चर्चा की.
अधिवक्ता समुदाय को लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ बताते हुए उन्होंने कहा कि न्यायपालिका और जनप्रतिनिधि मिलकर ही एक संवेदनशील व उत्तरदायी शासन को साकार करते हैं. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की यह यात्रा एकता, सेवा, जनसहभागिता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके अटूट संकल्प का प्रतीक बनी.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment