Dhanbad : भाई-बहन के अटूट स्नेह और प्रेम का प्रतीक भाई दूज का पर्व गुरुवार को धनबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही शहर के विभिन्न मोहल्लों और बस्तियों में बहनों ने परंपरागत रीति से अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर और बजड़ी खिलाकर उनकी लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की.

वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार स्वरूप स्नेह भेंट किया. इस अवसर पर मेहक और प्रीति झा ने बताया कि भाई - दूज पर बहनें पारंपरिक विधि से गोबर से यम, यमी और सर्प-बिच्छु की आकृतियां बनाई. इसके बाद बीच में मानव आकृति बनाकर उस पर ईंट रखी गई, जिसके चारों ओर बहनों ने सामूहिक रूप से गोधन कूटने की रस्म निभाई.
गोधन कूटने के बाद बहनों ने यमराज की पूजा कर भाइयों की दीर्घायु की प्रार्थना की और पारंपरिक गीत गाकर प्रतीकात्मक रूप से अपने भाइयों को पहले श्राप दिया. ताकि उनके भीतर से मृत्यु का भय समाप्त हो जाए.
इसके बाद उसी जीभ में कांटा चुभोकर बहनों ने उस श्राप का प्रभाव समाप्त किया. अंत में बहनों ने भाइयों की आरती उतारी और रुई से बने कलावे बांधकर और बजड़ी खिलाकर शुभकामनाएं दीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment