Search

मंत्री इरफान अंसारी ने हिंदपीढ़ी के बुजुर्गों में बांटे व्हीलचेयर सहित अन्य उपकरण

Ranchi : राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत झारखंड तंजीम के केंद्रीय कार्यालय, हिंदपीढ़ी में बुजुर्गों को निःशुल्क व्हीलचेयर, वॉकिंग स्टिक, हियरिंग एड, नेक, वेस्ट बेल्ट सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए.

 

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम उपस्थित रहे.

 

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि समाज सेवा और दान के क्षेत्र में मुस्लिम समाज की भूमिका हमेशा अग्रणी रही है. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दान अगर कोई करता है, तो वह मुस्लिम समाज करता है. सबसे ज्यादा सेवा अगर कोई करता है, तो वह मुस्लिम समाज करता है.

 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग हिंदपीढ़ी को जिस तरह से पेश करते हैं, उससे लोगों के मन में गलत धारणा बनती है. भाजपा के लिए यह छोटा कार्यक्रम हो सकता है, लेकिन झारखंड के लिए यह एक बड़ा कदम है, जो आगे भी जारी रहेगा.

 

 

इरफान अंसारी ने लोगों से हिंदपीढ़ी आकर देखने और इस समाज से सीखने की अपील की. साथ ही उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में जल्द ही Rehabilitation Center खोले जाएंगे, जिसकी शुरुआत रांची सदर अस्पताल से की जाएगी.

 

 

बिहार चुनाव में झामुमो की नाराजगी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झामुमो ने झारखंड में राजद को सीट दी थी, उसके प्रत्याशी को मंत्री बनाया था और हर कार्यक्रम में उन्हें साथ रखा था. उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रेस का कोई दोष नहीं है, लेकिन राजद को झामुमो के प्रति वही सहयोग दिखाना चाहिए था और सीट देनी चाहिए थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp