Shambhu Kumar
Chakradharpur : चक्रधरपुर व आसपास के क्षेत्रों में गुरुवाकर भाई दूज धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाई की लंबी उम्र के लिए विधि-विधान से पूजा की और भाई के माथे पर तिलक लगाया. चक्रधरपुर के ग्वाला पट्टी, झुमका मोहल्ला, ठठेरा मोहल्ला, वार्ड नंबर 7 समेत अन्य स्थानों पर भाई दूज की पूजा के लिए महिलाएं व युवतियां सामूहिक रूप से इकट्ठा हुईं. पूजा के दौरान बहनों ने गीत गाते हुए गोधन कूटा. पूजा के बाद भाई को तिलक लगाकर लंबी उम्र की कामना की.
बहनों ने भाई को बजरी भी खिलाया. हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, इस दिन भाई को बजरी खिलाने का बड़ा महत्व है. वहीं, बंगाली समुदाय की महिलाओं ने इस पर्व को भाई फोटा के रूप में मनाया. भाई फोटा को भाई टीका के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं. मंगल तिलक के नाम से मशहूर इस तिलक को भाई की लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना के साथ लगाया जाता है. इसके बाद भाई अपनी बहनों को उपहार भी देते हैं. विवाहित बहनें या तो अपने ससुराल से तिलक लगाने आती हैं या फिर भाई अपनी बहनों से मिलने जाते हैं. पोड़ाहाट अनुमंडल के सोनुआ, गोईलकेरा,मनोहरपुर,आनंदपुर में भाई दूज का त्योहार मनाया गया.़
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment