Search

दूसरी बार मां बनने वाली हैं भारती सिंह, पति हर्ष लिंबाचिया संग शेयर की गुड न्यूज़

Lagatar desk : कॉमेडियन भारती सिंह अपने अनोखे अंदाज़ और जबरदस्त कॉमिक के लिए जानी जाती है.इसी बीच भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया.

 

बेबी बंप के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीर


शे.र किए पोस्ट में भारती और हर्ष पहाड़ों के बीच पोज देते नजर आ रहे हैं. भारती पेस्टल पिंक और येलो टॉप के साथ व्हाइट ट्राउजर में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. वहीं हर्ष उन्हें प्यार से गले लगाए हुए हैं. दोनों के चेहरों पर दोबारा माता-पिता बनने की खुशी साफ नजर आ रही है.

 

 

बेटे 'गोल्ला' ने भी दी खुशखबरी


इस गुड न्यूज के साथ ही उनके बेटे लक्ष्य लिंबाचिया, जिसे फैंस प्यार से 'गोल्ला' बुलाते हैं, ने भी खास अंदाज में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. लक्ष्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक फोटो शेयर की, जिसमें वह रेड टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं. टी-शर्ट पर लिखा है, मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं. फोटो के कैप्शन में लिखा गया, अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है.यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

 

 

सेलेब्स और फैंस से मिल रही ढेरों बधाइयां


भारती और हर्ष की इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है. फैंस से लेकर टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इस कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.

 

भारती और हर्ष की पर्सनल लाइफ


भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन, दोनों जगह दर्शकों को खूब पसंद आती है. साल 2017 में शादी के बंधन में बंधने के बाद, अप्रैल 2022 में इस कपल ने अपने पहले बेटे लक्ष्य (गोल्ला) का स्वागत किया था. अब दूसरी बार माता-पिता बनने की खबर से उन्होंने एक बार फिर इंटरनेट पर मुस्कान बिखेर दी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp