Bhojpur : बिहार से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, जिसमें एक की मौत हो गई व एक घायल हो गया है. ताजा मामला भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र की है जहां सोमवार देर रात आरा–सासाराम स्टेट हाईवे पर नगरांव मोड़ के समीप धान से लदे ट्रक और बालू लदे हाइवा ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया. इस दर्दनाक दुर्घटना में धान लदे ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भारी वाहन तेज रफ्तार में थे. नगरांव मोड़ के पास पहुंचते ही अचानक दोनों ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षितग्रस्त हो गया. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए. कुछ ही देर में वहां अफरातफरी का माहौल बन गया.
मृतक की पहचान चरपोखरी थाना क्षेत्र के सोहरी गांव निवासी ललन यादव के 35 वर्षीय पुत्र विनय यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विनय यादव ट्रक लेकर धान की खेप पहुंचाने के लिए निकले थे, लेकिन नगरांव मोड़ के पास यह हादसा हो गया. टक्कर के बाद ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस जाने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, बालू लदे हाइवा ट्रक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी रामसागर उपाध्याय के पुत्र संजय उपाध्याय के रूप में की गई है. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें किसी तरह वाहन से बाहर निकाला गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. घायल चालक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने विनय योदव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को बहाल कराया गया.
हादसे के कारण कुछ देर तक आरा–सासाराम स्टेट हाईवे पर यातायात बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. पुलिस के प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन और तेज रफ्तार बताया जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment