Search

बिहार: 71 लाख किसानों की अटक सकती सम्मान निधि किस्त, योजना का लाभ पाने के लिए ये करें


पटना: बिहार के 71 लाख किसानों की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त अटक सकती है, क्योंकि इन किसानों ने फार्मर आईडी यानी ‘किसान निबंधन’ नहीं कराया है. जिन किसानों ने फार्मर आईडी बना लिया है. उन्हें किसान सम्मान निधि मिलने में कोई परेशानी नहीं होगी. पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होते ही उनके खाते में 2 हजार रुपए आ जाएंगे. किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त अगले महीने फरवरी महीने में आएगी. किसान सम्मान निधि का रुपया पाने के लिए फार्मर आईडी जरूरी है, बिना फार्मर आईडी के किसानों के खाते में योजना के रुपए नहीं आएंगे. इसके अलावा किसान सरकार के अन्य लाभों से वंचित हो जाएंगे.

जरूरी है फार्मर आईडी

बिहार में 75 लाख किसानों में से मात्र अब तक 4 लाख किसानों ने फार्मर आईडी बनवाई है. जबकि 71 लाख किसानों ने फार्मर आई नहीं बनवाई है. जिन 71 लाख किसानों ने फार्मर आईडी नहीं बनवाई है. उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का किस्त नहीं मिल पाएगी. किसान सम्मान निधि पाने के लिए फार्मर आईडी जरूरी है। 

Uploaded Image

6 से 9 जनवरी तक ‘फार्मर रजिस्ट्री’ विशेष कैंप

बिहार सरकार फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान चलाने की घोषणा की है. 6 जनवरी से 9 जनवरी तक विशेष अभियान चलाए जाएंगे. किसान कैंपों में जाकर फार्मर आईडी बनवा सकते हैं और बिना रुकावट पीएम किसान की किस्त पा सकते है. इन कैंपों में कृषि विभाग के कर्मियों के साथ-साथ राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी किसानों की सहायता करेंगे.

क्या हैं  फार्मर आईडी ?

फार्मर आईडी एक डिजिटल डेटाबेस है. जिसमें किसान की पहचान, भूमि विवरण, फसल जानकारी और संपर्क विवरण दर्ज किए जाते हैं. जो किसी भी सरकारी योजना से जोड़ने में उपयोग होती है.

कहां बनेगा फार्मर आईडी? 

किसान फार्मर आईडी के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र, ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं. साथ ही किसान अपने कृषि समन्वयक या हल्का कर्मचारी से संपर्क कर सकते हैं.

फार्मर आईडी के लिए जरूरी दस्तावेज

फार्मर आईडी के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, भूमि से संबंधित दस्तावेज जरूरी है

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp