Search

मुजफ्फरपुर : मिलिट्री स्पेशल ट्रेन पर लदे ट्रक के सटने से OHE टूटा, कई ट्रेनें प्रभावित

  • मिलिट्री स्पेशल ट्रेन और उसमें सवार जवान सुरक्षित
  • टीआरडी विभाग युद्धस्तर पर कर रहा मरम्मति का काम

Muzaffarpur :   जिले में माड़ीपुर के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. यहां मोतिहारी मार्ग पर मिलिट्री स्पेशल ट्रेन में लदा ट्रक ओवरहेड इक्विपमेंट (OHE) से सट गया. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई और उसमें रखा सामान राख हो गया. हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. 

 

हादसे के कारण कई यात्री प्रभावित

ट्रक सटने के कारण ओएचई भी टूट गया है और विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है. जिसके कारण माड़ीपुर के पास ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है. इसका असर मुजफ्फरपुर जंक्शन और आसपास के स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. 

 

मुजफ्फरपुर–नरकटियागंज इंटरसिटी और मुजफ्फरपुर–रक्सौल मेमू को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ही रोकना पड़ा है. वहीं कटिहार–अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस भी करीब 18 मिनट तक मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी रही. इसके बाद उसे मेमो लाइन से आगे की ओर रवाना किया गया. अन्य ट्रेनों का परिचालन सोनपुर और समस्तीपुर मंडल से किया जा रहा है. 

 

मरम्मति का कार्य होने के बाद ट्रेनों का परिचालन होगा सामान्य

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के टीआरडी विभाग, आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंची हैं और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. मिलिट्री स्पेशल ट्रेन को डीजल इंजन के सहारे आगे रवाना किया गया.

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ओएचई के अत्यधिक झुके होने के कारण यह हादसा हुआ है. ओएचई की मरम्मति पूरी होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से संयम बरतने की अपील की है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp