Search

बिहार: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का फरमान, अब भू-माफियाओं की खैर नहीं

Bhagalpur : बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भू-माफियाओं को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने सभी जिले के डीएम को निर्देश दिया कि वे एसपी के सहयोग से भू-माफियाओं की सूची बनाए और मुख्यालय भेजवाएं. सरकार के स्तर पर कार्रवाई होगी. 

Uploaded Image

एसपी बनाए भू-माफियाओं की लिस्ट


डिप्टी सीएम ने कहा कि विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन हैं. ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लोगों को आसानी से मिले, इसके लिए 12 दिसंबर से पटना से जनकल्याण संवाद की शुरुआत की गई. साथ ही  ऑनलाइन आवेदन करने में आ रही परेशानियों को देखते हुए, सभी अंचल कार्यालय में सीएससी सेंटर खोले गए हैं. जहां कंप्यूटर प्रशिक्षित वीएलई तय शुल्क पर आवेदन के साथ उचित परामर्श भी देंगे. उन्होंने स्पष्ट कहा कि फर्जी कागजात के आधार पर कार्यों में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. अब सभी अंचलाधिकारियों और राजस्व कर्मचारियों को भू-माफियाओं पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp