Lagatar Desk : बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाही पकड़ी इलाके से सामने आया है, जहां सोमवार की देर शाम अपराधियों ने एक युवक की गोलीमारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान वैशाली जिले के रहने वाले 39 वर्षीय अमन शुक्ला के रूप में हुई है.
बच्चे को डॉक्टर के पास ले जा रहा था अमन
जानकारी के अनुसार, अमन शुक्ला बाइक से अपने बच्चे को डॉक्टर के पास दिखाने जा रहा था. तभी विद्यापुरी पार्क के पास दो बदमाशों ने अचानक उस पर गोलियां बरसा दीं. गोली लगते ही युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग सहमे हुए हैं.
अमन का रहा है आपराधिक इतिहास
इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार, अमन का आपराधिक इतिहास रहा है और उनके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज थे. पटना के बेऊर थाना में उस पर बैंक लूट का केस भी दर्ज है. अमन शुक्ला मई 2025 में जेल से बाहर आया था और फिलहाल सिक्योरिटी व बाउंसर एजेंसी का संचालन कर रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment