Bhojpur : जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के झौंवा गांव में शनिवार को एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 18 वर्षीय ऋषि कुमार के रूप में हुई है, जो झौंवा गांव के स्वर्गीय हरेराम राम का पुत्र था.परिजनों के अनुसार, गुरुवार रात (25 सितंबर) ऋषि शौच के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं लौटा. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका.
पोखर में मिला शव, गांव में छाया मातम
शनिवार सुबह, गांव के ही एक पोखर में स्थानीय लोगों को एक शव दिखाई दिया. सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान ऋषि कुमार के रूप में की गई. बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई.
गहराई का अंदाज़ा नहीं था, हादसे की आशंका
मृतक के चाचा राजेश कुमार ने बताया कि हाल ही में बाढ़ के कारण गांव में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे पोखरों और गड्ढों की गहराई का अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि ऋषि शौच के दौरान फिसलकर पोखर में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही बिहिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment