Search

भोजपुरी गायिका देवी पहुंची हजारीबाग, संगीत पर की चर्चा

Hazaribagh: भोजपुरी की मशहूर गायिका देवी सोमवार को हजारीबाग पहुंची. देवी ने हजारीबाग अन्नदा चौक स्थित प्रभु निवास मार्केट में प्रेस वार्ता किया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की आबोहवा उन्हें काफी पसंद है. वे अक्सर हजारीबाग आया करती हैं. देवी ने कहा कि कि यहां के उभरते कलाकारों के लिए सरकार को कुछ करना चाहिए. ताकि झारखंड की प्रतिभाओं को गायिकी का मंच मिल सके. जब वे संगीत के क्षेत्र में आएंगे तो झारखंड की देश और दुनिया में पहचान और बढ़ेगी. इसे भी पढ़ें-   क्रिप्टोकरेंसी">https://lagatar.in/decision-on-the-future-of-cryptocurrency-today-pm-modi-will-have-an-important-meeting-at-3-pm/">क्रिप्टोकरेंसी

के भविष्य पर फैसला आज, पीएम मोदी की अगुवाई में 3 बजे होगी अहम बैठक        

छठ के कई एलबम हिट रहे हैं

बता दें कि देवी परंपरागत लोकगीतों के साथ ही आधुनिक गीत भी गाए हैं. विद्यापति के गीतों पर उनका एलबम काफी चर्चित रहा था. उन्होंने परंपरागत विवाह गीत से लेकर भिखारी ठाकुर और महेंद्र मिसिर के गीतों को भी गाया है. छठ के कई एलबम काफी हिट रहे हैं. इसके अलावा फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं. इसे भी पढ़ें-  Bhopal">https://lagatar.in/bhopal-pm-modi-participates-in-tribal-pride-day-program-pays-tribute-to-lord-birsa-munda-extends-best-wishes-to-the-people-of-jharkhand/">Bhopal

: प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp