Lagatar desk : भोजपुरी संगीत और करगहर विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार रहे रितेश पांडे ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. शेयर किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर जनता की सेवा करना उनके लिए कठिन हो गया है.
रितेश पांडे ने लिखा - राजनीति में उनका अनुभव सीख भरा रहा और जनता का प्यार व सहयोग उनके लिए सबसे बड़ी पूंजी है. हालांकि चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने साफ किया कि राजनीति में आने का मकसद सत्ता प्राप्त करना नहीं बल्कि समाज की सेवा करना था.
उन्होंने आगे कहा कि अब वह जनता की सेवा उसी माध्यम से जारी रखना चाहते हैं, जिसके जरिए उन्हें पहचान और सम्मान मिला है. अपने आप को मामूली किसान परिवार का लड़का बताते हुए रितेश ने कहा कि जनता का आशीर्वाद ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.भोजपुरी इंडस्ट्री में हैलो कौन, लहंगा लखनऊआ, कमरिया दुखाता ए राजा जी जैसे सुपरहिट गानों से खासकर युवा वर्ग में लोकप्रिय रितेश पांडे के इस्तीफे की खबर से उनके फैंस हैरान हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment