Search

भुरकुंडा फायरिंग केस :  अमन साहू गिरोह ने इंस्पेक्टर पीके सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

Ranchi :  अमन साहू गिरोह द्वारा इंस्पेक्टर पीके सिंह को लेकर की गयी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह पोस्ट ‘आजाद सिरकार उर्फ कमांडर’ के नाम से शेयर किया गया है. इस पोस्ट में रामगढ़ के भुरकुंडा में हुई फायरिंग मामले की तफ्तीश कर रहे इंस्पेक्टर पीके सिंह के नाम से मैसेज छोड़ा है. 

 

दावा, अमन साहू गैंग ने करवायी गोलीबारी

पोस्ट में पीके सिंह को एक ईमानदार और विश्वसनीय पुलिस अधिकारी बताते हुए उनसे निष्पक्ष जांच की उम्मीद जताई गई है. पोस्ट में लिखा गया है कि चलिए बढ़िया हुआ, आपके (पीके सिंह साहब जी) जैसा ईमानदार छवि, डैसिंग पर्सनैलिटी, विश्वसनीय पुलिस अधिकारी पर सबके साथ हमें भी पूरी उम्मीद और विश्वास है कि आप निष्पक्ष जांच करेंगे  और सच्चाई बाहर लाएंगे. क्योंकि असलियत में तो सबको (आपको और सभी पुलिस अधिकारी गण, भुरकुंडा साइडिंग के कर्माचारियों और ठेकेदारों को हकीकत पता है कि ये गोलीबारी की घटना अमन साहू गैंग ने करवायी है. पर कुछ रोड छाप गुंडे क्रेडिट लेने के चक्कर में झूठा प्रचार फैला रहे हैं.

 

Uploaded Image

 

 

Follow us on WhatsApp