Search

रांची से सटे नामकुम के जंगल में बाघ आने की सूचना से दहशत

Ranchi :  रांची के नामकुम प्रखंड के हुवांगहातु और लाली कुदागड़ा जंगल में बाघ की मौजूदगी की सूचना से इलाके में दहशत फैल गया है. ग्रामीणों के अनुसार, बाघ के हमले से तीन मवेशियों की मौत हो गई है. उनका कहना है कि दो बाघ हो सकते हैं, जो इतना उत्पात मचा रहे हैं. 

 

ग्रामीणों ने क्या किया है दावा 

  • - हुवांगहातु जंगल में बाघ दिखने का दावा, आसपास कई मवेशियों को हमला कर मार दिया गया
  • - लाली कुदागड़ा जंगल में तीन मवेशी मृत पाए गए, जिनके गर्दन और शरीर के कई हिस्सों पर पंजे का निशान हैं.

 

ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

  • - ग्रामीण सूरज ढलते ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं.
  • - बच्चों को अकेले निकलने नहीं देते हैं और स्कूल भी भेजना बंद कर दिए हैं.
  • - ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस-प्रशासन की टीम जंगलों में बाघ को ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ हासिल नहीं हो पाया है. 

 

क्या कर रहा है वन विभाग

  • - वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृत मवेशियों के जख्मों की जांच की.
  • - वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मवेशियों को जिस तरीके से मारा गया है, उसको देखकर आशंका जताई जा रही है कि बाघ के हमले से मौत हुई है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp