Search

भूटान के स्पिनर सोनम येशे ने रचा इतिहास, टी20 मैच में 4 ओवर में 8 विकेट लिया

Gelephu : भूटान के बाएं हाथ के स्पिनर सोनम येशे ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है, वह T20 मैच में आठ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. 

 

22 साल के इस खिलाड़ी ने शुक्रवार को गेलेफू में म्यांमार के खिलाफ तीसरे T20I मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. येशे ने अपने चार ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट लिए, जिससे म्यांमार की टीम भूटान के मामूली 127 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 45 रन पर ऑल आउट हो गई. सोनम येशे की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भूटान को 82 रनों से जीत मिली. 

 

यह सीरीज काफी एकतरफा रही है, जिसमें येशे ने शानदार प्रदर्शन किया है; उन्होंने चार मैचों में 12 विकेट लिए हैं, और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा. येशे के प्रदर्शन से पहले, पुरुषों के T20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े सात विकेट लेने के थे, जो सिर्फ दो बार हासिल किए गए थे.

 

स्याजरुल इद्रस (2023 में चीन के खिलाफ मलेशिया के लिए 7 रन देकर 8 विकेट) और अली दाऊद (2025 में भूटान के खिलाफ बहरीन के लिए 7 रन देकर 19 विकेट).

 

इंटरनेशनल क्रिकेट के बाहर, सात विकेट लेने का कारनामा सिर्फ दो बार और दर्ज किया गया है. कॉलिन एकरमैन (2019 में बर्मिंघम बियर्स के खिलाफ लीसेस्टरशायर के लिए 18 रन देकर 7 विकेट) और तस्कीन अहमद (2025 में ढाका कैपिटल्स के खिलाफ दुर्बार राजशाही के लिए 19 रन देकर 7 विकेट).

 

महिला क्रिकेट में, यह रिकॉर्ड इंडोनेशिया की रोमालिया के नाम है, जिन्होंने 2024 में मंगोलिया के खिलाफ असाधारण 7 विकेट 0 रन लेकर लिए थे जो महिला T20I और T20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं.

 

येशे ने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ T20I में डेब्यू किया और तुरंत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 रन देकर 3 विकेट लिए. उसके बाद से विकेट इतनी तेजी से नहीं मिले हैं. सोनम येशे का करियर सिर्फ टी20 मैचों का है. इस स्पिनर ने कुल 34 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 37 विकेट हैं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp