Search

CUJ के शोधार्थी भुवनेश कुमार प्रधान को राष्ट्रीय मंच पर मिली पहचान

Ranchi : झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पीएचडी कर रहे भुवनेश कुमार प्रधान राष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है. उनका चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2026’ के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किया गया है.

 

इस सफलता पर हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रत्नेश विश्वकसेन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि भुवनेश की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाती है और यह पूरे झारखंड के लिए गर्व की बात है.

 

भुवनेश के शोध निर्देशक डॉ. उपेंद्र कुमार ‘सत्यार्थी’ ने बताया कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम 10 से 12 जनवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ‘विकसित भारत @2047’ के लक्ष्य से जोड़ना और उन्हें नीति-निर्माण व नेतृत्व संवाद में भागीदारी का अवसर देना है. इस दौरान देशभर से चयनित युवा नेता विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे और वरिष्ठ नीति-निर्माताओं से संवाद करेंगे.

 

भुवनेश कुमार प्रधान का चयन “महिला-नेतृत्व आधारित विकास: विकसित भारत की कुंजी” विषयक ट्रैक के अंतर्गत हुआ है. चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी हुई, जिसमें राष्ट्रीय ऑनलाइन क्विज़, लेखन कार्य, प्रस्तुतीकरण और राज्य स्तर पर मूल्यांकन शामिल था.

 

हिंदी साहित्य के शोधार्थी होने के साथ-साथ सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर सजग दृष्टि रखने वाले भुवनेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और विशेष रूप से अपने शोध निर्देशक डॉ. उपेंद्र कुमार ‘सत्यार्थी’ और विभागाध्यक्ष प्रो. रत्नेश विश्वकसेन को दिया है.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp