Search

जीईएल चर्च कैंपस में लगा बाइबल पुस्तक मेला, पुस्तक प्रेमियों की उमड़ी भीड़

Ranchi : जीईएल चर्च स्थित एचआरडीसी सभागार हॉल में बाइबल पुस्तक मेले का आयोजन किया गया, जहां पुस्तक प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली. मेले में करीब 2000 से अधिक बाइबल और आध्यात्मिक पुस्तकें उपलब्ध हैं. यह सभी पुस्तकें देशभर के प्रमुख प्रकाशकों से लाई गई हैं, जिनमें कई दुर्लभ बाइबल संस्करण भी शामिल हैं. यहां किताबों की कीमत 50 रुपये से 5000 रुपये तक है.

 

ग्राहकों को 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, जिसके चलते लोग उत्साह के साथ खरीदारी कर रहे हैं. वर्ड ऑफ क्राइस्ट के जैसुआ ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से रांची में बाइबल पुस्तक मेले का आयोजन करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में अब बाइबल पढ़ने वाले पाठकों की संख्या बढ़ी है और रांची में पुस्तक प्रेमियों की संख्या सबसे अधिक है.

 

मेले में बाइबल के अलावा अध्ययन बाइबल, थियोलॉजिकल बुक्स, आत्मिक किताबें, जीवन से संबंधित पुस्तकें, प्रतिदिन के मनन, 2026 का कैलेंडर, डायरी और बुकमार्क भी उपलब्ध हैं.कांके की बंसती कोनगाड़ी ने बताया कि वे पहली बार मेले में आई हैं और यहां से बाइबल ज्ञान टीका, पवित्र बाइबल समेत तीन पुस्तकें खरीदी हैं. वहीं आईटीआई के माइकल डुंगडुंग ने कहा कि वे हर साल यहां से आत्मिक ज्ञान की पुस्तकें खरीदते  हैं.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp