Search

अस्पतालों में नई मशीनें जल्द उपलब्ध होंगी, विभाग ने जिलों को भेजी सख्त समयसीमा

Ranchi : स्वास्थ्य विभाग ने उपकेंद्रों के विकास और अस्पतालों में नई मशीनें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. मंगलवार को स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चल रहे कार्यों की समीक्षा की. 

 


बैठक में उन्होंने बताया कि 15वें वित्त आयोग की राशि से चिकित्सा उपकरणों की खरीद और नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों के लिए जमीन चिन्हित करना प्राथमिकता है. कई जिलों ने जमीन चिन्हित होने की जानकारी दी, जबकि कुछ जिलों में यह प्रक्रिया अभी बाकी है. अपर मुख्य सचिव ने ऐसे जिलों को दो दिनों के भीतर जमीन चिन्हित कर रिपोर्ट भेजने का सख्त निर्देश दिया.

 

उन्होंने अस्पतालों में ईसीजी, सीटी स्कैन, एमआरआई जैसी मशीनों की उपलब्धता के बारे में भी जिलावार जानकारी मांगी. उन्होंने कहा कि हर जिले से सीएचसी स्तर पर विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाए, ताकि जरूरत के अनुसार, मशीनें राज्य स्तर से खरीदी कर तुरंत भेजी जा सकें.अपर मुख्य सचिव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए समय पर काम करना बेहद जरूरी है और देरी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp