Search

बिग बी ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया जोक

LagatarDesk :  पूरा देश में कोरोना महामारी से त्राहिमाम है. भारत में हर दिन तीन लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही देश में वैक्सिनेशन अभियान भी जारी है. अब तक कई बॉलीवुड सितारों ने वैक्सीन ले ली है. बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी रविवार को वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. बिग बी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है. इससे पहले ईद पर सलमान खान ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी.

https://www.instagram.com/p/CO6MmQTBsEN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13" style="background:#FFF;border:0;border-radius:3px;margin: 1px;max-width:540px;min-width:326px;padding:0;width:99.375%">
https://www.instagram.com/p/CO6MmQTBsEN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style="background:#FFFFFF;line-height:0;padding:0 0;text-align:center;text-decoration:none;width:100%" target="_blank" rel="noopener">
View this post on Instagram

https://www.instagram.com/p/CO6MmQTBsEN/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

style="color:#c9c8cd;font-family:Arial,sans-serif;font-size:14px;font-style:normal;font-weight:normal;line-height:17px;text-decoration:none" target="_blank" rel="noopener">A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

फोटो में कैप्शन लिखकर किया मजाक

बिग बी ने पूरी सुरक्षा के साथ वैक्सिनेशन कराया. फोटो में उन्होंने मास्क पहना हुआ है. उन्होंने ब्लैक कलर की पैंट और ग्रीन कलर का टी-शर्ट पहना है. बिग बी ने कैप्शन में लिखा कि दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं. इसके साथ उन्होंने हंसने वाला इमोजी के साथ `सॉरी, सॉरी ये काफी बुरा था लिखा.

वैक्सीन की पहली डोज लेने की भी दी थी जानकारी

एक अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने ट्विटर और ब्लॉग पर पहले डोज के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि अभिषेक बच्चन को छोड़कर उनके परिवार के सभी सदस्यों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है. 

कोरोना से जंग जीत चुके है अमिताभ 

बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले साल ही कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. साथ ही अभ‍िषेक बच्चन, आराध्या बच्चन और ऐश्वर्या राय भी कोरोना की चपेट में आ गये थे. अमिताभ और अभ‍िषेक कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती थे.

Follow us on WhatsApp