Lagatar Desk : बिग बॉस 19 में आज के एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. फैंस के चहेते कॉमेडियन प्रणित मोरे एक बार फिर शो में वापसी करने जा रहे हैं. शुक्रवार के एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें प्रणित मोरे की स्टोर रूम से धमाकेदार एंट्री होने वाली है.
Pranit More is BACK!!! Retweet If happy. #BiggBoss19 pic.twitter.com/t4e7Zc0vSg
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 6, 2025
स्टोर रूम से की सरप्राइज एंट्री
प्रोमो में दिखाया गया है कि स्टोर रूम की घंटी बजते ही घरवालों में हलचल मच जाती है. नीलम गिरी सबसे पहले वहां जाती हैं और उन्हें वहां कुछ गड़बड़ महसूस होती है. इसी बीच अभिषेक बजाज और गौरव खन्ना अंदाजा लगा लेते हैं कि प्रणित वापस आ गए हैं. जैसे ही फरहाना दरवाजा खोलती हैं, सामने प्रणित को देखकर सभी दंग रह जाते हैं. मृदुल दौड़कर आते हैं और हंसते हुए उन्हें गले लगा लेते हैं. घर में हंसी और खुशी का माहौल बन जाता है.
द प्रणित मोरे शो से फिर मचाएंगे धमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार प्रणित सिर्फ कंटेस्टेंट के रूप में नहीं बल्कि द प्रणित मोरे शो के होस्ट के तौर पर भी नजर आएंगे. वे घरवालों को अपने अंदाज में रोस्ट करेंगे और शो में हंसी का तड़का लगाएंगे.
प्रणित को मिली बिग बॉस से खास पावर
जानकारी के अनुसार, बिग बॉस ने प्रणित की वापसी पर उन्हें एक स्पेशल पावर दी है. इस पावर के जरिए वे किसी एक नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचा सकते हैं. इस हफ्ते गौरव खन्ना, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज नॉमिनेशन में हैं. फैंस का मानना है कि प्रणित गौरव या अशनूर को बचा सकते हैं, जिससे इस हफ्ते का गेम पूरी तरह बदल सकता है.
डबल एविक्शन का सस्पेंस बरकरार
वीकेंड का वार नजदीक है और चर्चा है कि इस हफ्ते डबल एविक्शन हो सकता है. शुरुआती वोटिंग ट्रेंड्स में नीलम गिरी और फरहाना भट्ट खतरे में बताई जा रही हैं.
अब देखना यह होगा कि प्रणित की एंट्री और उनकी पावर गेम में क्या नया मोड़ लाती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment