की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ) इसे भी पढ़ें - IAS">https://lagatar.in/jharkhand-news-ed-raids-continue-for-second-day-at-ias-pooja-singhals-husbands-pulse-hospital/">IAS
पूजा सिंघल के पति के पल्स हॉस्पिटल में दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी
पूजा सिंघल को ईडी भेजेगा समन
जानकारी के मुताबिक ईडी को छापेमारी में पूजा">https://lagatar.in/ed-raiding-the-whereabouts-of-ias-pooja-singhal-in-mnrega-scam-case-17-crore-recovered-so-far/">पूजासिंघल के खिलाफ कई सबूत हाथ लगे हैं, ऐसे में अब ईडी जल्द ही पूजा सिंघल को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाएगी. वहीं दूसरी ओर रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूजा सिंघल के ठिकानों से जब्त किये गये कागजातों की जांच भी शुरू कर दी गई है. पूरे मामले की जांच के लिए वित्त विभाग सहित कई दूसरे विभागों के अधिकारियों को भी लगाया गया है. इसे भी पढ़ें - भाजपा">https://lagatar.in/bjp-leader-tejinder-pal-singh-bagga-reached-home-attacket-at-kejriwal-said-we-will-not-be-afraid/">भाजपा
नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा घर पहुंचे, केजरीवाल पर हल्ला बोला, कहा, हम डरेंगे नहीं
दूसरे दिन भी छापेमारी जारी
IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के पल्स">https://lagatar.in/big-breaking-pulse-and-medansh-under-ed-probe-rs-19-31-crore-seized/">पल्सहॉस्पिटल में ईडी की छापेमारी दूसरे भी जारी है. शनिवार को भी ईडी की टीम पल्स हॉस्पिटल में दस्तावेज को खंगाल रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह से झारखंड की खान एवं उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पूजा सिंघल और उनके करीबियों द्वारा तकरीबन 150 करोड़ के निवेश संबधी दस्तावेज एजेंसी को मिले हैं. वहीं उनके सीए सुमन कुमार के आवास से 19.31 करोड़ रुपये बरामद किये हैं. हालांकि ईडी के अधिकारियों ने मामले में अबतक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इसे भी पढ़ें - खाना">https://lagatar.in/cooking-disaster-lpg-gas-became-costlier-by-rs-50-price-reached-rs-1000/">खाना
पकाना आफत! एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये हुई महंगी, 1000 रुपये पहुंची कीमत [wpse_comments_template]

Leave a Comment