एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजिटिव, होम किट पर भरोसा ना करने की दी सलाह
alt="pm rally cancel1" width="600" height="400" />
पीएम को हुसैनीवाला में जाना था राष्ट्रीय शहीद स्मारक
गृह मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम सुबह बठिंडा पहुंचे थे. फिर वहां से उनको हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला जाना था. वहां उन्हें राष्ट्रीय शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन बारिश और कम विजिबिलिटी की वजह से पहले पीएम को 20 मिनट इंतजार करना पड़ा. जिसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला लिया. इस बारे में पंजाब पुलिस के डीजीपी को बताकर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की रजामंदी ली गई. इसे भी पढ़ें -विधायक">https://lagatar.in/mla-admitted-to-samri-lal-trauma-center-having-problem-in-breathing/">विधायकसमरी लाल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, सांस लेने में हो रही समस्या
alt="farmers in pm rally" width="600" height="400" />
फ्लाईओवर में 20 मिनट फंसा रहा काफिला
इसके बाद पीएम सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक के लिए निकले. काफिला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से 30 किलोमीटर पहले आने वाले फ्लाईओवर पहुंचा. जहां रास्ते को प्रदर्शनकारियों ने रोका दिया. उस फ्लाईओवर पर पीएम मोदी का काफिला 15-20 मिनट फंसा रहा. जिसे गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में बड़ी चूक मानी है . इसे भी पढ़ें -सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-mob-lynching-allegation-of-the-wife-of-the-deceased-the-murder-of-her-husband-in-the-presence-of-the-police/">सिमडेगामॉब लिंचिंग : मृतक की पत्नी का आरोप,पुलिस की मौजूदगी में हुई उसके पति की हत्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment