Search

बजाज फाइनेंस के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव :  MD अनूप साहा ने दिया इस्तीफा, राजीव जैन फिर MD नियुक्त

Lagatar Desk :  फाइनेंस सेक्टर की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी बजाज फाइनेंस के टॉप मैनेजमेंट में बड़ा फेरबदल हुआ है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अनूप कुमार साहा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे के बाद बोर्ड ने राजीव जैन को दोबारा कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. वे अब 31 मार्च 2028 तक इस जिम्मेदारी को निभाएंगे. 

Uploaded Image

 

महज चार माह में अनूप साहा ने दे दिया इस्तीफा

अनूप कुमार साहा वर्ष 2017 में बजाज फाइनेंस से जुड़े थे. उन्हें एनबीएफसी सेक्टर में डिजिटल इनोवेशन और बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाना जाता है. फाइनेंस सेक्टर में उनके पास 32 वर्षों का अनुभव है, जिसमें से 14 साल उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक में अपना योगदान दिया. इस बैंक में वे सीनियर जनरल मैनेजर के पद तक पहुंचे.

 

आईआईटी खड़गपुर और आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र रहे साहा को 1 अप्रैल 2025 को बजाज फाइनेंस का मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, लेकिन महज चार महीने में ही उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया. 

 

 

राजीव जैन की फिर से वापसी

बता दें कि राजीव जैन पहले भी बजाज फाइनेंस के एमडी रह चुके हैं और वर्तमान में कंपनी के वाइस चेयरमैन भी हैं. अब उन्हें 2028 तक एमडी के रूप में दोबारा नियुक्त किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में बजाज फाइनेंस भारत के प्रतिस्पर्धी फाइनेंशियल सेक्टर में अपनी ग्रोथ को बनाए रखेगी. 

 

कंपनी के शेयर पर भी असर 

टॉप मैनेजमेंट में इस बदलाव का असर मंगलवार को बजाज फाइनेंस के शेयर पर देखने को मिल रहा है. आज कंपनी के शेयर 0.57 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 943.05 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर हल्की बढ़त के साथ 948 पर बंद हुआ था. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp