मणिमेकलाई ने फिर किया ट्वीट, मेरी काली Queer हैं, हिंदुत्व को नष्ट करती हैं, लोगों ने कहा, बेशर्मी की भी हद होती है….
प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई
श्रीलंका के रक्षा सूत्रों द्वारा दावा किया गया है कि राष्ट्रपति राजपक्षे फरार हो गये हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की अपील की है. बता दें कि इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे परिवार सहित भाग गये थे. कहा जा रहा है कि कोलंबो स्थित राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों ने आज दोपहर में घेर लिया. इसे भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/spg-team-reached-deoghar-for-pm-modis-arrival-will-handle-security-arrangements/">पीएमSri Lankan Prime Minister Ranil Wickremesinghe has summoned an emergency Party Leaders meeting to discuss the situation and come to a swift resolution. He is also requesting the Speaker to summon Parliament.
(File pic) pic.twitter.com/TLZJnZYtFo">https://t.co/TLZJnZYtFo">pic.twitter.com/TLZJnZYtFo
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1545686947712024577?ref_src=twsrc%5Etfw">July
9, 2022
मोदी के आगमन को लेकर SPG की टीम पहुंची देवघर, संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था
प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की
प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी की है. बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोध रैली का आयोजन किया गया है. कल शुक्रवार को श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था. सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/eknath-shinde-and-devendra-fadnavis-will-meet-pm-modi-today-possible-discussion-on-the-formula-for-cabinet-expansion/">आजपीएम मोदी से मिलेंगे एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, मंत्रिमंडल विस्तार के फार्मूले पर चर्चा संभव

Leave a Comment