Search

Sri Lanka से बड़ी खबर, राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे भागे, हिंसक झड़प, 100 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल

Colombao : श्रीलंका से एक बड़ी खबर आयी है. खबर यह कि आर्थिक बदहाली की मार झेल रहे प्रदर्शनकारियों ने आज शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे का आवास(राष्ट्रपति भवन) घेर लिया. राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा किये जाने की सूचना है. इससे पहले ही राष्ट्रपति राजपक्षे अपने आवास को छोड़कर निकल भागे हैं. रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. हिंसक झड़पों में 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर है. घायलों को राष्ट्रीय अस्पताल कोलंबो ले जाया गया है. इसे भी पढ़ें : लीना">https://lagatar.in/leena-manimekalai-tweeted-again-my-kali-is-queer-she-destroy-hindutva-people-said-there-is-a-limit-to-shamelessness/">लीना

मणिमेकलाई ने फिर किया ट्वीट, मेरी काली Queer हैं, हिंदुत्व को नष्ट करती हैं, लोगों ने कहा, बेशर्मी की भी हद होती है….

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई

श्रीलंका के रक्षा सूत्रों द्वारा दावा किया गया है कि राष्ट्रपति राजपक्षे फरार हो गये हैं. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने स्थिति पर चर्चा करने और त्वरित समाधान के लिए पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की अपील की है. बता दें कि इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे परिवार सहित भाग गये थे. कहा जा रहा है कि कोलंबो स्थित राष्ट्रपति आवास को प्रदर्शनकारियों ने आज दोपहर में घेर लिया. इसे भी पढ़ें :  पीएम">https://lagatar.in/spg-team-reached-deoghar-for-pm-modis-arrival-will-handle-security-arrangements/">पीएम

मोदी के आगमन को लेकर SPG की टीम पहुंची देवघर, संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था

प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आवास पर जमकर तोड़फोड़ की

प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर जमकर तोड़फोड़ भी की है. बता दें कि श्रीलंका में बिगड़ते आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर आज सरकार विरोध रैली का आयोजन किया गया है. कल शुक्रवार को श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया था. सेना को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसे भी पढ़ें :  आज">https://lagatar.in/eknath-shinde-and-devendra-fadnavis-will-meet-pm-modi-today-possible-discussion-on-the-formula-for-cabinet-expansion/">आज

पीएम मोदी से मिलेंगे एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, मंत्रिमंडल विस्तार के फार्मूले पर चर्चा संभव

शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया 

पुलिस प्रमुख चंदना विक्रमरत्ने ने जानकारी दी कि राजधानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार रात नौ बजे से कर्फ्यू लगा दिया गया है. बताया कि सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति को सत्ता से हटाने के लिए शुक्रवार को कोलंबो में प्रवेश किया. इसके बाद कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया. जानकारी सामने आयी है कि शुक्रवार को पुलिस ने कर्फ्यू लगाने से पहले कोलंबो में छात्र प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. खबरों के अनुसार सरकार विरोधी प्रदर्शन में धार्मिक नेताओं, राजनीतिक दलों, शिक्षकों, किसानों, चिकित्सकों, मछुआरों और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं.

सांसद ने खुद को मारी गोली

पिछले 10 मई को सत्ताधारी पार्टी के सांसद Amarakeerthi Athukorala की गाड़ी को निट्टंबुवा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घेर लिया था. लोगों का आरोप है कि इस दौरान सांसद की SUV गाड़ी से फायरिंग हुई. इस पर गुस्सायी भीड़ ने हमला कर दिया. सांसद वहां से भाग कर एक भवन में छिप गये, जिसे हजारों लोगों ने घेर लिया था. कहा जा रहा है कि उसके बाद भीड़ से डरकर सांसद ने खुद को गोली मार ली. . [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp