Search

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत, मिली क्लीन चिट

LagatarDesk : मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है. शाहरुख खान के बेटे को इस मामले में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट से क्लिन चिट मिल गयी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कोर्ट में 6000 पेज की चार्जशीट दायर की. जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं था. एनसीबी के अनुसार, इस मामले में आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं. (मनोरंजन">https://lagatar.in/category/entertainment/">मनोरंजन

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

क्रूज ड्रग्स केस में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन सहित 19 लोग आरोपी थे. लेकिन इसमें से 6 लोगों को क्लिन चिट मिल गयी है. इसमें आर्यन खान, साहु, आनंद, सुनील सेह और अरोड़ा शामिल हैं. बाकी 14 लोगों को क्लीन चिट नहीं मिली है. इसमें मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट भी शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़े : NSA">https://lagatar.in/nsa-ajit-doval-stresses-on-ensuring-peace-and-stability-in-afghanistan-at-dushanbe-conference/">NSA

अजीत डोभाल ने दुशांबे सम्मेलन में अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने पर बल दिया

2 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूड में मारी थी रेड

एनसीबी ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप में रेड मारी थी. क्रूज से एनसीबी ने आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान को 28 अक्टूबर को जमानत मिल गयी थी. वहीं अन्य लोग अलग-अलग समय में जमानत पर बाहर आये थे. एक आरोपी फिलहाल जेल में ही है. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-voting-is-being-done-at-986-polling-stations-in-the-last-phase-of-panchayat-elections/">गिरिडीह

: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 986 मतदान केंद्रों पर हो रही है वोटिंग [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp