Lagatar Desk : अशनीर ग्रोवर का चर्चित रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. जहां एक ओर शो का ग्रैंड फिनाले कल यानी 17 अक्टूबर को होने जा रहा है, वहीं दूसरी ओर मनीषा रानी और बाली के शो से बाहर होने की खबर ने दर्शकों को चौंका दिया है.
मनीषा और बाली की विदाई की अटकलें
हाल ही में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में शो में शामिल हुईं मनीषा रानी ने अपने बेबाक अंदाज़ और मस्तीभरे स्वभाव से दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं बाली, अपनी समझदारी और रणनीतिक खेल के चलते मजबूत दावेदार माने जा रहे थे.अब एक लोकप्रिय सोशल मीडिया हैंडल ‘द खबरी’ के हवाले से खबर सामने आई है कि मनीषा रानी और बाली दोनों अब शो से बाहर हो चुके हैं.
फिनाले की रेस में आया बड़ा मोड़
इस हफ्ते शो में एक दिलचस्प टास्क हुआ, जहां पेंटहाउस के वीआईपी कंटेस्टेंट्स को यह अधिकार मिला कि वे बेसमेंट में मौजूद कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को फिनाले में भेजने के लिए वोट करें.वोटिंग में हुआ बड़ा उलटफेर नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल और धनश्री वर्मा - तीनों ने आकृति नेगी को वोट दिया.अर्जुन बिजलानी और आरुष ने बाली को सपोर्ट किया.जबकि मनीषा रानी को कोई भी वोट नहीं मिला.इस वोटिंग के बाद माना जा रहा है कि मनीषा और बाली दोनों ही फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं, हालांकि शो मेकर्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मनीषा की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने जोड़ा था तड़का
गौरतलब है कि मनीषा रानी इससे पहले भी 'झलक दिखला जा' जैसे शो में वाइल्ड कार्ड से एंट्री लेकर फिनाले तक पहुंच चुकी हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि वो ‘राइज एंड फॉल’ में भी बाज़ी मार लेंगी.हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स का मानना था कि जो खिलाड़ी शुरुआत से इस गेम का हिस्सा रहे हैं, उनके मुकाबले वाइल्ड कार्ड से आए किसी कंटेस्टेंट को जीत का हक नहीं होना चाहिए.
अब कौन बनेगा विनर?
जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मुकाबला और भी रोचक होता जा रहा है. अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि ‘राइज एंड फॉल’ की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment