Lagatar desk : बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. हाल ही में एक इवेंट में उनके लुक को लेकर प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगीं. हालांकि, इन अटकलों पर न तो सोनाक्षी की ओर से कोई बयान आया और न ही किसी आधिकारिक सूत्र ने पुष्टि की. लेकिन इस बीच उनके पति जहीर इकबाल ने मजाकिया अंदाज़ में जो रिएक्शन दिया, उसने लोगों का ध्यान खींच लिया और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
इवेंट लुक से शुरू हुई अफवाहें
फिल्ममेकर विक्रम फडनीस की इंडस्ट्री में 35 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में सोनाक्षी और जहीर एक साथ पहुंचे थे. सोनाक्षी ने इस मौके पर ढीला-ढाला ऑफ-व्हाइट और गोल्डन आउटफिट पहना हुआ था, जिसे देखकर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद वे प्रेग्नेंट हैं.
हालांकि इन अटकलों को सोनाक्षी ने गंभीरता से नहीं लिया और कोई सफाई नहीं दी. लेकिन जहीर इकबाल ने अगले ही दिन एक ऐसा ह्यूमर भरा रिएक्शन दिया, जिसने इन अफवाहों की हवा निकाल दी.
जहीर इकबाल का ह्यूमर भरा रिएक्शन
रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में जब सोनाक्षी और जहीर एक बार फिर साथ नजर आए, तो कैमरे के सामने जहीर ने मजाक में सोनाक्षी के पेट पर हाथ रख दिया. यह देखकर सोनाक्षी खुद भी हंस पड़ीं और वहां मौजूद लोग भी मुस्कुरा उठे. इस पूरे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है.नेटिज़न्स का कहना है कि इस तरह के रिएक्शन से दोनों की मजबूत बॉन्डिंग और शानदार कैमिस्ट्री साफ दिखाई देती है.
टैटू में भी दिखा प्यार
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने 4 अक्टूबर 2024 को इंस्टाग्राम पर अपनी मैचिंग टैटू की तस्वीरें शेयर की थीं. दोनों के हाथों पर लिखा था -एक-दूसरे की लाइफलाइन फैंस ने इस पोस्ट को बेहद पसंद किया और इसे उनके रिश्ते में भरोसे और गहराई का प्रतीक बताया.
अलग धर्म, लेकिन मजबूत रिश्ता
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में सादे समारोह में शादी की थी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन बास्टियन रेस्टोरेंट में किया.शादी के बाद एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने अपनी इंटरफेथ मैरिज पर खुलकर बात करते हुए कहा था -धर्म हमारे रिश्ते के बीच कभी आड़े नहीं आया. हमारे बीच सिर्फ प्यार, समझ और सम्मान है.
फैंस का रिएक्शन
सोनाक्षी और जहीर की यह मस्ती और उनका बिंदास अंदाज़ फैंस को खूब भा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि इनकी केमिस्ट्री सबसे अलग है और यही होती है सच्ची बॉन्डिंग.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment