Ramgarh : रामगढ़ पुलिस को नशा कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी से कुछ तस्कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने भुरकुंडा आ रहे हैं. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पतरातू एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम ने भुरकुंडा में अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग शुरू की. इसी दौरान दो मुहानी रिवर साइड के पास सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी (संख्या JH01AH1869) आती दिखाई दी. पुलिस ने गाड़ी को रुकने के इशारा किया. पुलिस को देख चालक व बोलेरो पर सवार व्यक्ति भागने लगे. पुलिस उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में चालक ने अपना नाम राजेश कुमार बेदिया और गाड़ी में बैठे दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम महफूज आलम उर्फ राजन बताया. तलाशी लेने पर उनके पास से 9.07 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. समाचार लिखे जाने तक दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment