- आयकर विभाग की अनुशंसा पर ACB ने शुरु की है जांच.
- Pranami Builders से जमीन व Srijan Infra से खरीदी फ्लैट.
- विजय अग्रवाल ने बेची जमीन व नितेश शाहदेव ने फ्लैट.
Ranchi : रांची के पूर्व उपायुक्त राय महिमापत रे के पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत पर दो एकड़ से अधिक जमीन खरीदी गयी थी. इससे संबंधित शिकायत वर्ष 2020 में आयकर विभाग को की गयी थी. आयकर विभाग ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में PE दर्ज की थी. लेकिन अब तक हुई जांच में जमीन खरीद के मामले में किसी तरह की गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई है.
आयकर विभाग को की गयी शिकायत मे यह कहा गया था कि रांची के उपायुक्त ने अपने पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर नामकुम अंचल के कुटियातु मौजा और रांची के तुपुदाना मौजा में जमीन खरीदी है. सभी जमीन की खरीद वर्ष 2019 से 2020 के बीच की गयी है. नामकुम अंचल के कुटियातु मौजा नें M/S Pranami Builders Pvt. Ltd और तुपुदाना में M/S Srijan Infra से की गयी है. Pranami Builders की ओर से निदेशक विजय अग्रवाल और Srijan Infra की ओर से नितेश शाहदेव ने फ्लैट की बिक्री की.
जमीन खरीद के दस्तावेज के मुताबिक, प्रति सेल डीड जमीन के बदले 11.40 - 11.40 लाख रुपये का भुगतान किया गया. सभी जमीन खाता संख्या 62 और प्लॉट नंबर 1593 से संबंधित है. हर सेल डीड में 10 - 10 डिसमिल जमीन खरीदी गई है. एसीबी ने सभी आरोपों की जांच की. जांच के दौरान जमीन की खरीद-बिक्री में किसी तरह की गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment