Search

DGP अनुराग गुप्ता के हटाए जाने पर बोले नेता प्रतिपक्ष, देर से ही सुझाव पर CM ने अमल किया

Ranchi:  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफा स्वीकार कर नए कार्यकारी डीजीपी नियुक्त किए जाने पर कहा कि सीएम ने देर से ही सही, अंततः उन्होंने हमारे सुझाव पर अमल किया. झारखंड के दागी, विवादास्पद एवं अपराधी क़िस्म के रिटायर्ड अवैध डीजीपी अनुराग गुप्ता का इस्तीफ़ा लेकर उन्हें हटाया. इसके लिये आपको धन्यवाद.  सीएम से कहा कि भगवान का शुक्र है कि इन्हें आपने बाहर का रास्ता दिखाया वरना आगे आपको और झारखंड के लोगों को क्या-क्या देखने सुनने और झेलने पड़ते? 


हमने बार-बार आपको आगाह किया कि इस पर शीघ्र कार्रवाई करें


विपक्ष के रूप में हमने न सिर्फ आपकी सरकार की अवैध नियुक्तियों और मनमानी पर सवाल उठाए, बल्कि यह भी स्पष्ट कहा था कि राज्य के डीजीपी पद पर बैठे अनुराग गुप्ता की नियुक्ति पूरी तरह असंवैधानिक और अवैध है. 
हमने बार-बार आपको आगाह किया कि इस पर शीघ्र कार्रवाई करें. अब जाकर आपकी नींद टूटी. आपने मजबूरन अनुराग गुप्ता से इस्तीफ़ा मांग ही लिया.


अब आप एक और मुफ़्त सलाह मान लीजिए


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब आप एक और मुफ़्त सलाह मान लीजिए,आपकी सरकार की नीति तो शुरू से ही रही है — “जितना बड़ा दुराचारी, उतना बड़ा पदाधिकारी.” तो उसी परंपरा को बनाए रखते हुए, अनुराग गुप्ता को किसी और “सम्मानित” पद से तुरंत नवाज़ दीजिए. 
इससे आप दोनों के हित भी सुरक्षित रहेंगे और आपके बीच के सारे “राज भी राज” ही बने रहेंगे.  क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आदतन ये व्यक्ति “घर का भेदी-लंका ढ़ाहे” के तर्ज़ पर आपकी लंका में आग लगाने का काम शुरू कर दे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp