Lagatar desk : वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान स्टारर फिल्म 'अबीर गुलाल' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. यह फिल्म पहले 9 मई 2025 को भारत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इसकी रिलीज़ टाल दी गई थी.अब ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म इसी महीने भारत छोड़ विदेशों में होगी रिलीज
दुनिया भर में रिलीज होगी फिल्म, भारत में नहीं
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मेकर्स दिलजीत दोसांझ की हालिया फिल्म 'सरदार जी 3' की रणनीति को अपनाना चाहते हैं, जो कि भारत में रिलीज नहीं हुई लेकिन विदेशों में प्रदर्शित की गई.बिज एशिया लाइव की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अबीर गुलाल’ को भी भारत में रिलीज किए बिना अगस्त के अंत में पूरी दुनिया में रिलीज किया जाएगा. हालांकि इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि फिल्म भारत में रिलीज होगी या नहीं.
29 अगस्त को होगी अंतरराष्ट्रीय रिलीज, बदला जाएगा फिल्म का नाम
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म को 29 अगस्त 2025 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ ही फिल्म का नाम भी थोड़ा बदला जा सकता है.वर्तमान में फिल्म का शीर्षक ‘Abir Gulaal’ है, जिसे बदलकर ‘Aabeer Gulaal’ किया जा सकता है. फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है और इसमें वाणी कपूर और फवाद खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद टली थी रिलीज
गौरतलब है कि अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे. इस भयावह घटना के बाद देशभर में गुस्से और शोक की लहर फैल गई थी.पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मौजूदगी के चलते फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया. लोगों का कहना था कि जब भारत में पाकिस्तानी आतंकी हमले कर रहे हैं, तो यहां उनकी फिल्मों को रिलीज नहीं किया जाना चाहिए. इसी विवाद के चलते 'अबीर गुलाल' की रिलीज रोक दी गई थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment