Search

Bigg Boss 15 : रिया चक्रवर्ती ने शो में एंट्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, पोस्ट शेयर कर बताया सच

LagatarDesk : बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले कई दिनों से सुर्खियां में है. कई दिनों से खबरें आ रही है कि रिया बिग बॉस 15 में हिस्सा लेनी वाली है. उन्हें बिग बॉस के सेट के बाहर स्पॉट भी किया गया था. अब इसको लेकर रिया ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. रिया ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. जिससे यह साफ हो गया कि रिया बिग बॉस में हिस्सा नहीं लेने वाली है.

इंस्टा स्टोरी शेयर करके अफवाहों पर लगाया विराम

रिया ने इंस्टा में लिखा कि मेरा मानना ​​है कि मेरे टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा होने के बारे में कुछ अफवाहें हैं. मैं क्लियर करना चाहती हूं कि ऐसी अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं बिग बॉस का हिस्सा नहीं हूं.  रिया के इस पोस्ट सारी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Rhea1.webp">

class="aligncenter wp-image-165921 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/Rhea1.webp"

alt="" width="600" height="600" />

मेकर्स रिया को हर हफ्ते देने वाले थे 35 लाख

बता दें कि काफी लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि रिया चक्रवर्ती सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी. खबरें ये भी थी कि शो में बतौर कंटेस्टेंट वाइल्डकार्ड एंट्री लेगी. रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि इस शो में एंट्री के लिए मेकर्स रिया को हर हफ्ते 35 लाख रुपये देंगे. इसे भी पढ़े : एसीबी">https://lagatar.in/acb-arrested-the-scribe-of-sadar-western-circle-circle-inspector-for-taking-20-thousand-bribe/">एसीबी

ने सदर पश्चिमी अंचल सर्किल इंस्पेक्टर के मुंशी को 20 हजार घूस लेते किया गिरफ्तार

सुशांत की मौत के बाद ट्रेंडिंग नाम था रिया

रिया चक्रवर्ती 2020 में  सुशांत सिंह राजपूत के निधन की वजह से सुर्खियों में रही थीं. उस वक्त रिया एक ट्रेंडिंग नाम था. उनका नाम ड्रग्स केस से भी जुड़ चुका है. माना जा रहा था कि अगर रिया इसमें हिस्सा लेती हैं तो शो की टीआरपी ग्रोथ अच्छी रहती. साथ ही दर्शकों के मन में रिया को लेकर जो नेगेटिव थॉट्स हैं, वो भी कम होते. इसे भी पढ़े : आदित्य">https://lagatar.in/aditya-birla-moneys-troubles-increased-sebi-fined-more-than-1-crores/">आदित्य

बिड़ला मनी की बढ़ी मुश्किलें, सेबी ने ठोका 1.02 करोड़ का जुर्माना

इन कंटेस्टेंट्स ने शो में की है एंट्री

बिग बॉस 15 के बारे में बात करें  तो शो में जय भानुशाली, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, डोनल बिष्ट, विशाल कोटियन, सिम्बा नागपाल, ईशान सहगल, अकसा सिंह, अफसाना खान और उमर रियाज ने एंट्री ली है. दूसरी तरफ बिग बॉस ओटीटी की शमिता शेट्टी, निशांत भट, और प्रतीक सहजपाल भी शो का हिस्सा बने हैं. इसे भी पढ़े : मनी">https://lagatar.in/ed-tightens-noose-on-unitech-ltd-in-money-laundering-case-arrests-ramesh-chandra-and-preeti-chandra/">मनी

लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने यूनिटेक लिमिटेड पर कसा शिकंजा, रमेश चंद्रा और प्रीति चंद्रा को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp