Lagatar desk : सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' हर एपिसोड के साथ दर्शकों के लिए जबरदस्त ड्रामा और एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है. हालिया ‘वीकेंड का वार’ में जहां सलमान ने घरवालों की जमकर क्लास लगाई, तो वहीं नए प्रोमो में घर में जबरदस्त झगड़ा भी देखने को मिलने वाला है.
Halwe ke chakkar mein hua hungama, Nehal vs Baseer ka full-on drama! 🎭
— Bigg Boss (@BiggBoss) September 28, 2025
Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje @ColorsTV par.#Vaseline #AppyFizz @danubeproperty @CitroenIndia @vzyindia
{BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19} @BeingSalmanKhan… pic.twitter.com/CLi8NLc7Sp
नेहल चुडासमा के फैसले से टूटी दोस्ती
सीक्रेट रूम से लौटने के बाद नेहल चुडासमा का बदला हुआ रवैया घरवालों को रास नहीं आ रहा है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने उन्हें एक टास्क दिया था जिसमें तीन कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब हटाना था. नेहल ने तान्या मित्तल, बसीर अली और जीशान कादरी के नाम लिए -जिनमें से एक उनके पुराने करीबी भी रहे हैं.नेहल के इस फैसले के बाद बसीर अली के साथ उनकी दोस्ती में दरार आ गई और हलवे को लेकर शुरू हुई बहस ने पूरा घर दो गुटों में बांट दिया.
अभिषेक और अशनूर भी भिड़े
खबरों के मुताबिक, मामूली बात से शुरू हुआ विवाद उस वक्त और गरमा गया जब अभिषेक बजाज और अशनूर कौर भी बहस में कूद पड़े. देखते ही देखते मामला इतना बिगड़ गया कि घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया.
जीशान का कैप्टन पर वार
विवाद के बीच जीशान कादरी ने घर की कैप्टन फरहाना भट्ट को भी नहीं बख्शा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, आपकी कैप्टेंसी आपको भीख में मिली है. अब देखना होगा कि फरहाना इस टिप्पणी पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं -क्या वो कैप्टेंसी छोड़ेंगी या और मजबूत होकर सामने आएंगी
सोमवार का एपिसोड होगा हाई-वोल्टेज
आज सोमवार को प्रसारित होने वाला एपिसोड हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरपूर रहने वाला है. हलवे की मीठास ने जहां दोस्तियों को कड़वाहट में बदल दिया है, वहीं नेहल का बदला हुआ गेम घर में नए समीकरण बना रहा है. फैंस को इस बार भी भरपूर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment