Search

Bigg Boss 19 : टास्क के दौरान भिड़े अमाल और अभिषेक, घर में मचा बवाल

Lagatar desk :  बिग बॉस 19’ जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घर के अंदर तनाव और टकराव भी बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन किसी न किसी कंटेस्टेंट्स के बीच बहस देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि बात  हाथापाई  तक पहुंच गई.

 

शो के अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है कि अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ, जो बाद में धक्का-मुक्की में बदल गया. यह प्रोमो सामने आने के बाद फैंस के बीच हलचल तेज हो गई है.

 

 

अभिषेक के कमेंट से भड़के अमाल


प्रोमो में दिखाया गया है कि एक टास्क के दौरान अशनूर कौर बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर हिस्सा ले रही थीं और सबका हौसला बढ़ा रही थीं. इस बीच अभिषेक बजाज ने अमाल पर तंज कसते हुए कहा -अमाल, तुझको यह बात समझ आई होगी, क्योंकि तू बहुत भौंकता है.अभिषेक की इस टिप्पणी से अमाल भड़क उठे और जवाब में बोले-जो उखाड़ना है, उखाड़ ले.
इसके बाद माहौल गरमा गया और अभिषेक ने अमाल को धक्का दे दिया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.

 

बाकी कंटेस्टेंट्स ने मिलकर रोका झगड़ा


हालात बिगड़ते देख बाकी कंटेस्टेंट्स को बीच-बचाव करना पड़ा. किसी तरह दोनों को अलग किया गया. हालांकि, यह साफ है कि बिग बॉस के घर में हुई इस हाथापाई का गंभीर परिणाम हो सकता है.

 

सलमान खान लेंगे क्लास


संभावना जताई जा रही है कि इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान, अमाल और अभिषेक दोनों को इस घटना के लिए फटकार लगा सकते हैं. बिग बॉस पहले भी फिजिकल वायलेंस पर सख्त रुख अपना चुका है. ऐसे में इस बार भी सख्त कार्रवाई हो सकती है - चाहे वो चेतावनी हो या किसी को शो से बाहर का रास्ता दिखाना.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp