Search

रवि दुबे ने शेयर की 'रामायण' की स्क्रिप्ट की तस्वीर,निभाएंगे लक्ष्मण का किरदार

Lagatar desk :  इन दिनों हर जगह नितेश तिवारी और नमित मल्होत्रा की फिल्म ‘रामायण’ की जोरदार चर्चा है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नज़र आएंगे. अब हाल ही में रवि दुबे ने अपने किरदार की स्क्रिप्ट की एक झलक साझा की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

 रवि दुबे ने साझा की ‘रामायण’ की स्क्रिप्ट

 

अभिनेता रवि दुबे ने दशहरे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘रामायण’ फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला पन्ना साझा किया. उन्होंने भावुक कैप्शन लिखते हुए कहा-धर्म की है ध्वजा, है सत्य का नाम कण–कण में गूंजे, बस तेरा संज्ञान.भक्ति, शक्ति, ज्ञान का धाम,धैर्य धनी है, महा गुणी है,विश्व विजय है राम.

 

इसके आगे रवि ने लिखा-हमारा सामूहिक प्रयास, हमारा ईमानदार प्रयास और हमारा एकमात्र इरादा भगवान राम के नाम को गौरवान्वित करना है.जय श्री राम.विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी इस पोस्ट से फैंस बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं.

 

रवि दुबे का सफर टीवी से फिल्मों तक

रवि दुबे भारतीय टेलीविजन का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने ‘जमाई राजा’, ‘सास बिना ससुराल’, और ‘तू आशिकी’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में अभिनय किया है. इसके अलावा वे रियलिटी शोज़ ‘खतरों के खिलाड़ी’ और ‘नच बलिए’ में भी नजर आ चुके हैं. अब वे अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म ‘रामायण’ में लक्ष्मण की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.

 

फिल्म ‘रामायण’ में दमदार स्टारकास्ट

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ ‘रामायण’ पर आधारित है. फिल्म को दो भागों में रिलीज़ किया जाएगा.इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में,साई पल्लवी माता सीता के किरदार में,रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में,और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे.फिल्म की पटकथा श्रीधर राघवन ने लिखी है. वहीं, फिल्म का टीज़र पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा को और भी बढ़ा दिया है.

 

उम्मीदें और उत्साह

'रामायण' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. खासकर, जिस भव्यता और श्रद्धा के साथ इस प्रोजेक्ट को तैयार किया जा रहा है, उससे उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचेगी.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp