Lagatar desk : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल और अमाल मलिक की दोस्ती में दरार आती दिखाई दे रही है. वहीं बसीर अली भी अमाल को एक खास सलाह देते नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
तान्या और अमाल के बीच आई दरार
तान्या और अमाल की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही थी. दोनों की नजदीकियों को देखकर फैंस को उनकी दोस्ती में प्यार की झलक तक दिख रही थी. लेकिन अब इस रिश्ते में बड़ी दरार आ गई है.
दरअसल, पिछले एपिसोड में तान्या और नेहल के बीच जबरदस्त बहस हुई थी, जिसमें नेहल ने तान्या की फैमिली को भी घसीट लिया. इससे तान्या काफी आहत हुईं. इस घटना के बाद अमाल ने नेहल और फरहाना से बातचीत करना जारी रखा, जो तान्या को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
तान्या ने यह महसूस किया कि अमाल उनके सपोर्ट में नहीं हैं और उन्होंने खुद जाकर अमाल से साफ कहा कि अब वे उनसे कोई बात नहीं करेंगी. इस पर अमाल ने जवाब दिया,ठीक है, मत करना बात.इस बातचीत के बाद दोनों के बीच की दूरी साफ नजर आने लगी है.
बसीर ने दी अमाल को चेतावनी
शो के नए प्रोमो में बसीर अली, अमाल को समझाते दिखाई दे रहे हैं. वे अमाल को नेहल से दूरी बनाने की सलाह देते हैं. बसीर कहते हैं -भाई, ये बातों का सिलसिला बंद करो नेहल के साथ. वो बातों में ही सब कुछ कह जाती है."
इस पर अमाल जवाब देते हैं-मैं तो फरहाना से बात कर रहा था कि तुम्हें कुछ हैंडल करना नहीं आता है.गौरतलब है कि पिछले एपिसोड में नेहल और बसीर के बीच हलवे को लेकर जोरदार बहस हुई थी, जिसने माहौल को और गरमा दिया.
आगे क्या होगा
फिलहाल, तान्या और अमाल की दोस्ती टूटने से फैंस काफी हैरान और दुखी हैं. अब देखना होगा कि क्या यह दूरियां हमेशा के लिए हैं या बिग बॉस के घर में रिश्तों की तरह यह भी बदल जाएंगी. साथ ही, बसीर की सलाह अमाल के फैसलों को कितना प्रभावित करती है, यह आने वाले एपिसोड में साफ हो जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment