Lagatar desk : ‘बिग बॉस 19’ के घर में तीसरे हफ्ते का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है. जहां कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने में जुटे हैं, वहीं नए-नए विवाद भी रोजाना सामने आ रहे हैं. पहले इविक्शन में नटालिया और नगमा घर से बाहर हो चुकी हैं, जिससे मृदुल और आवेज की जोड़ी टूट गई. ऐसे में घर में हाल ही में एक जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला, जिसने पूरे घर का माहौल खराब कर दिया.
किचन को लेकर शुरू हुआ विवाद
घर के किचन में काम को लेकर शुरू हुआ विवाद सबसे बड़ा कारण बना. इस हफ्ते अमाल मलिक घर के नए कैप्टन बने हैं. वहीं कुनिका ने साफ कह दिया था कि वे अब किचन की जिम्मेदारी नहीं लेंगी और खाना बनाने से इनकार कर चुकी हैं. लेकिन फिर भी वे रात को शिकायत करती रहीं कि किचन की चीजें सही तरीके से नहीं रखी जा रही हैं और किचन साफ-सुथरा नहीं है.
इस पर अमाल ने कुनिका से कहा,किचन का काम मैं संभाल लूंगा.कुनिका ने जवाब दिया,आप बहुत मेहरबानी कर रहे हैं.जिस पर अमाल ने कहा,मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं, लेकिन जब आपकी किचन में ड्यूटी नहीं है तो फिर क्यों आती हो .कुनिका ने कहा,यह इज्जत देने जैसा नहीं है.अमाल ने फिर कड़वा जवाब देते हुए कहा,इज्जत का मतलब यह नहीं कि मैं आपका नौकर बन जाऊं.
अमाल-कुनिका की बहस से बढ़ा विवाद, शहबाज-अभिषेक की हाथापाई
इस बातचीत के बाद अमाल और कुनिका के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते लड़ाई में बदल गई. दोनों एक-दूसरे पर ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगे. उनकी बहस इतनी बढ़ गई कि बाकी घर वाले भी इसमें शामिल हो गए. इसी बीच अभिषेक और शहबाज के बीच भी तीखी नोकझोंक हुई, जो हाथापाई तक पहुंच गई.घर के अन्य सदस्य तुरंत बीच-बचाव में आए और दोनों को अलग किया. यह इस सीजन की पहली ऐसी घटना है जहां लड़ाई हाथापाई तक पहुंची है.
बिग बॉस का फैसला
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मारपीट के बाद बिग बॉस ने अभिषेक और शहबाज को नॉमिनेट कर दिया है. अब देखना होगा कि दोनों इस स्थिति से कैसे निपटते हैं और घर में आगे क्या घटनाएं होती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment