Lagatar desk : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ने बीते दिन 14 सितंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास मौके पर उन्हें फैंस और दोस्तों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं. वहीं, उनकी करीबी दोस्त और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की बर्थडे विश ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. एक बार फिर से दोनों के बीच रिश्ते की अफवाहें तेज हो गई हैं.
एल्विश यादव का बर्थडे सेलिब्रेशन
अपने जन्मदिन पर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर केक के साथ पोज दिया और अपनी मां के साथ बिताए खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर कीं. पार्टी का माहौल बेहद खुशनुमा था. एल्विश ने मजाकिया अंदाज़ में कैप्शन लिखा -हैप्पी बर्थडे टू मी.इस पोस्ट के बाद फैंस और सेलेब्स ने उन्हें शुभकामनाओं की बाढ़ सी ला दी.
जन्नत जुबैर का खास मैसेज
सभी बधाइयों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की विश ने. जन्नत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एल्विश को बर्थडे विश करते हुए लिखा-हैप्पी हैप्पी बर्थडे .उन्होंने एल्विश के साथ एक तस्वीर भी साझा की, लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि वह तस्वीर क्रॉप की हुई थी. इसके जवाब में एल्विश ने हाथ मिलाने वाला इमोजी भेजा, जिससे फैंस के बीच अटकलें और तेज़ हो गई.
क्यों फिर उठीं डेटिंग की चर्चाएं
एल्विश और जन्नत की डेटिंग की अफवाहें पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. बीते दिनों जब दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आई थी, जिसमें जन्नत लाल साड़ी में नजर आईं और एल्विश ने कैप्शन लिखा था -तेरे दिल पे हक मेरा है तो फैंस ने दोनों को लेकर कई कयास लगाने शुरू कर दिए थे.हालांकि माना जा रहा था कि यह किसी नए म्यूजिक वीडियो या प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री ने अफवाहों को जन्म दिया. अभी तक न तो एल्विश और न ही जन्नत ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है.
फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया
जन्नत की स्टोरी और एल्विश की प्रतिक्रिया को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों का मानना है कि यह केवल एक प्रमोशनल रणनीति या कोलैबोरेशन का हिस्सा है, वहीं कुछ फैंस इन इशारों को गंभीरता से लेते हुए दोनों के रिश्ते को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर #ElvishYadav और #JannatZubair ट्रेंड कर रहे हैं और दोनों के फैनबेस जमकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment