Lagatar desk : शाहिद कपूर की आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘ओ रोमियो’ का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका है. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जबकि दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर एक अहम भूमिका में नजर आएंगे.
शाहिद कपूर का पोस्ट और फर्स्ट लुक
हाल ही में शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया, जिसमें वह काउबॉय हैट पहने हुए नजर आ रहे हैं और चेहरा आंशिक रूप से छिपा हुआ है. लुक से साफ है कि यह एक डार्क और इंटेंस एक्शन थ्रिलर होगी. इस फिल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं और निर्माण कर रहे हैं साजिद नाडियाडवाला.
कब रिलीज होगी ‘ओ रोमियो’
फिल्म ‘ओ रोमियो’ 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हो रही यह फिल्म रोमांस और एक्शन का मिश्रण हो सकती है, जिसमें शाहिद और तृप्ति की नई जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी.
शाहिद और विशाल की सुपरहिट जोड़ी
ओ रोमियो शाहिद कपूर और निर्देशक विशाल भारद्वाज की चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने साथ में ‘कमीने’ (2009), ‘हैदर’ (2014) और ‘रंगून’ (2017) जैसी फिल्मों में काम किया है.हैदर में शाहिद के अभिनय को खासा सराहा गया था और यह फिल्म आज भी उनकी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानी जाती है.विशाल भारद्वाज की फिल्में अपनी गहराई, मजबूत पटकथा और जटिल किरदारों के लिए जानी जाती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment