Lagatar desk : 'बिग बॉस 19' का सीजन जबरदस्त टीआरपी के साथ दर्शकों के बीच छाया हुआ है. शो में जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़े और दोस्ती का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर अब एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिससे शो में और भी ज्यादा ड्रामा और इमोशनल कॉन्फ्लिक्ट देखने को मिल सकता है.
अभिषेक और अशनूर की नज़दीकियां चर्चा में
इन दिनों घर के अंदर अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती तेजी से बढ़ रही है. दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है और उनकी केमिस्ट्री को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा है. सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें नया कपल भी कहने लगे हैं.
अब एक्स वाइफ की हो सकती है एंट्री
इसी बीच खबर आ रही है कि अभिषेक बजाज की एक्स-वाइफ आकांक्षा जिंदल शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं. अगर ऐसा होता है, तो शो में न सिर्फ बड़ा मोड़ आएगा, बल्कि अभिषेक की पर्सनल लाइफ के कई राज भी उजागर हो सकते हैं.
दो साल में टूटी शादी, लगे गंभीर आरोप
अभिषेक ने साल 2017 में अपनी बचपन की दोस्त आकांक्षा जिंदल से शादी की थी.यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और 2019 में दोनों का तलाक हो गया.हाल ही में आकांक्षा ने मीडिया में अभिषेक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं .उन्होंने दावा किया कि अभिषेक के कई लड़कियों से अफेयर थे और उनके पास इसके सबूत (स्क्रीनशॉट्स) भी हैं.आकांक्षा ने यह भी कहा कि शादी के बाद अभिषेक बहुत कंट्रोलिंग हो गए थे.वहीं, अभिषेक खुद को बेचारा दिखाने की कोशिश करते थे.
क्या बिग बॉस में होगा आमना-सामना
अगर आकांक्षा वाइल्ड कार्ड बनकर घर में आती हैं, तो यह अभिषेक-अशनूर की दोस्ती पर भी असर डाल सकता है. साथ ही शो में एक बड़ा इमोशनल ड्रामा देखने को मिल सकता है. हालांकि, चैनल की ओर से अभी इस एंट्री की पुष्टि नहीं हुई है.
फैंस कर रहे हैं इंतज़ार
अभिषेक के फैंस जहां उनके गेम और केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं, वहीं अब इस नई एंट्री से फैंस भी कन्फ्यूज और एक्साइटेड हैं. सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या आकांक्षा सच में घर में एंट्री लेंगी
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment